देश की खबरें | बिहार में एके-47 जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, आठ मई बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक एके-47 राइफल और पांच कारतूस जब्त किये। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार तड़के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास विकास कुमार और सत्यम कुमार नाम के दो लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से एके-47 राइफल के कुछ पुर्जे जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, एक अन्य व्यक्ति को फकुली थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि तीसरे व्यक्ति की पहचान देव मणि राय के रूप में हुई है।

कुमार ने बताया कि बाद में फकुली में एक स्थान से एके-47 राइफल के बाकी हिस्से और पांच कारतूस जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कुमार ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि तीनों आरोपी प्रतिबंधित हथियारों की अवैध बिक्री और खरीद में सक्रिय गिरोह का हिस्सा हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)