जरुरी जानकारी | कृषि मंत्री ने बजट से पहले किसानों से सुझाव मांगे

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आगामी आम बजट के संबंध में सुझाव लेने के लिए किसानों और कृषि क्षेत्र के हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया।

कृषि भवन में आयोजित बजट पूर्व बैठक में कृषि संगठनों, कृषि उद्यमियों और उद्योग प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की चुनौतियों और संभावित सुधारों पर चर्चा की।

चौहान ने प्रतिभागियों से कहा कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय वित्त मंत्रालय के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने के लिए आंतरिक समीक्षा कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी सुझावों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करेंगे और कृषि क्षेत्र के हितधारकों के साथ लगातार संवाद सुनिश्चित करेंगे।’’

मंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा 109 नई फसल किस्मों के विकास सहित सरकार अन्य प्रयासों के बारे में भी बताया। इन किस्मों को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जारी किया था।

बैठक में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी के साथ ही नाबार्ड, सीआईआई, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, एसोचैम, भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय सोयाबीन प्रसंस्करण संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)