जरुरी जानकारी | अदाणी समूह सांघी इंडस्ट्रीज, पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट में विलय करेगा

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर अदाणी समूह ने मंगलवार को कहा कि वह हाल में अधिग्रहरत सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट के साथ विलय करेगा।

समूह सीमेंट कारोबार का एक इकाई में एकीकरण करने के लिए यह कदम उठा रहा है।

अंबुजा सीमेंट ने मंगलवार को अपनी अनुषंगी कंपनियों सौराष्ट्र स्थित सांघी इंडस्ट्रीज (एसआईएल) और आंध्र प्रदेश स्थित पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) के विलय के लिए अलग-अलग योजनाओं की घोषणा की।

देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस एकीकरण से संगठन संरचना को सुव्यवस्थित करने और प्रभावी शासन के लिए अनुपालन आवश्यकताओं को सरल बनाने में मदद मिलेगी।’’

इससे अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की सीमेंट इकाई को अधिग्रहीत इकाइयों की संयुक्त ताकत का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी। समूह इस क्षेत्र में बाजार की अग्रणी आदित्य बिड़ला समूह की फर्म अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है।

अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ने मंगलवार को हुई बैठक में सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के साथ विलय की योजना को मंजूरी दे दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)