देश की खबरें | पंजाब: अमृतसर पुलिस थाने में विस्फोट, डीजीपी ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए

अमृतसर (पंजाब), 17 दिसंबर पंजाब के अमृतसर में सोमवार की रात एक पुलिस थाने पर विस्फोट हो जाने से इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने कहा कि इस ‘हमले’ में कोई घायल नहीं हुआ।

यह घटना नवांशहर में एक पुलिस चौकी पर हथगोला फेंके जाने की घटना के एक पखवाड़े बाद हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस थाने पर रात करीब तीन बजकर 15 मिनट पर विस्फोट की आवाज सुनी गई।

शुरुआत में अमृतसर पुलिस ने दावा किया कि पुलिस थाना परिसर में कोई धमाका नहीं हुआ। हालांकि, शाम को एक आधिकारिक बयान में पंजाब पुलिस ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस थाने पर ‘हमले के मद्देनजर’ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शहर का दौरा किया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।

बयान के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के कुछ घंटों बाद यादव अमृतसर गए।

यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीजीपी ने कहा, ‘‘अजनला पुलिस थाने पर आईईडी विस्फोट और नवांशहर में पुलिस चौकी असरों पर हथगोले फेंके जाने समेत पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमलों के सभी पिछले मामलों को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है और इसमें जिम्मदार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

बैठक में अमृतसर पुलिस आयुक्त (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) फिरोजपुर रेंज रणजीत सिंह ढिल्लों, डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह और अमृतसर ग्रामीण एसएसपी चरणजीत सिंह उपस्थित थे।

इससे पहले दिन में अमृतसर के पुलिस आयुक्त भुल्लर ने विस्फोट की खबरों का खंडन किया था।

उन्होंने बताया कि संतरी चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने आवाज सुनी। भुल्लर ने बताया, ‘‘वह तुरंत बाहर गया, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। उसने आवाज जरूर सुनी। सभी पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।’’

थाने के पास रहने वाले पवन कुमार (55) ने कहा, ‘‘सुबह करीब सवा तीन बजे धमाके की तेज आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग यह देखने के लिए बाहर निकले कि क्या हुआ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)