नागपुर, 17 दिसंबर महाराष्ट्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को यहां पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं, नवनिर्वाचित विधायकों और राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से मुलाकात की।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एआईसीसी का प्रदर्शन खराब रहा था।
चेन्निथला मंगलवार शाम नागपुर पहुंचे, जहां राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र जारी है।
राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 101 सीट पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा और वह केवल 16 सीट ही जीत सकी।
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नया नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है और उनकी नजर सीएलपी के नेता पद पर है, लेकिन पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला लेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)