नयी दिल्ली, 5 पांच : अगस्त सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का राजस्व इस साल अप्रैल-जून में घटकर 889 करोड़ रुपये हो गया जो दो साल पहले इसी अवधि करीब तीन हजार करोड़ रुपये था. नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने रिपोर्ट किया कि अप्रैल-जून, 2019 के दौरान उसका राजस्व 2976.17 करोड़ रुपये था जो अप्रैल-जून, 2021 के दौरान घटकर 889 करोड़ रुपये हो गया.’’ यह भी पढ़ें : US Shocker: डिज्नी वर्ल्ड के 3 कर्मचारियों ने बच्चों के साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की, स्टिंग ऑपरेशन में गिरफ्तार
सिंह ने आंध्र प्रदेश के विषय पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अप्रैल-जून, 2019 के दौरान प्रदेश के वहां हवाई अड्डों से होने वाला राजस्व 36.29 करोड़ रुपये था, जो अप्रैल-जून, 2021 में घटकर 10.62 करोड़ रुपये हो गया.