नयी दिल्ली, 16 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने फरवरी 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले अपना जनसंपर्क अभियान, खासकर महिलाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है।
सोमवार को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान केजरीवाल ने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली की 60 प्रतिशत महिलाएं ‘आप’ को वोट देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बाकी 40 प्रतिशत महिलाओं से भी ‘आप’ के लिए मतदान करने की अपील की।
केजरीवाल ने कहा, “मेरी तपस्या में जरूर कोई कमी रह गई होगी कि 40 फीसदी महिलाएं मुझे वोट नहीं दे रही हैं। इस बार 100 फीसदी महिलाओं को आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए।”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह शहर की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी और चुनाव के बाद इसे बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया था।
शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जलापूर्ति के क्षेत्र में अपनी पार्टी के काम पर प्रकाश डालते हुए केजरीवाल ने बदरपुर जैसे क्षेत्रों में ठप पड़े विकास कार्यों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। 2020 में बदरपुर में भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चुनाव जीता था।
केजरीवाल ने आरोप लगाया, “बदरपुर में कई परियोजनाएं लंबित हैं, क्योंकि भाजपा विधायक ने काम करने से इनकार कर दिया है। भाजपा लड़ना जानती है, लेकिन काम करना नहीं जानती। मैं वादा करता हूं कि जब ‘आप’ फिर से सरकार बनाएगी, तो इन परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।”
‘आप’ नेता ने कहा कि पूरी दिल्ली में सीवर पाइपलाइन बिछाई गईं, लेकिन बदरपुर अपवाद बना रहा।
पार्टी ने बदरपुर सीट से राम सिंह नेताजी को मैदान में उतारा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)