Earthquake in Philippines: फिलीपींस में 7.0 तीव्रता के साथ आया तेज झटकों के साथ भूकंप, दहशत में दिखे लोग (Watch Video)
(Photo Credits Twitter)

Earthquake in Philippines: फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से सुल्तान कुदारत प्रांत में गुरुवार सुबह 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने ये जानकारी दी है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिकस, संस्थान ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10.13 बजे आया. यह 722 किलोमीटर की गहराई पर था और तटीय शहर पालेमबांग से लगभग 133 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था.

देश के दूसरे सबसे बड़े द्वीप मिंडानाओ के आस-पास के प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, दावो ऑक्सिडेंटल, दावो ओरिएंटल, सारंगनी, दावो डे ओरो, दावो डेल नॉर्टे और कोटाबाटो में भी झटके महसूस किए गए. यह भी पढ़े: Earthquake in Afghanistan: भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान, 4.3 रही तीव्रता; दहशत में लोग

फिलीपींस में आया भूकंप:

संस्थान ने कहा कि टेक्टोनिक भूकंप के कारण झटके तो आएंगे, लेकिन इससे नुकसान नहीं होगा. इसने कहा कि भूकंप के कारण सुनामी नहीं आएगी. फिलीपींस प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" पर स्थित है.यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.