US COVID-19 Vaccine: कोविड-19 संकट के बीच अमेरिका में दिया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दी जानकारी
डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है. कोरोना की वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) जब तक बाजार में नहीं आएगी इस खतरनाक वायरस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. इसी बीच अमेरिका में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. इसकी जानकारी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ट्वीट कर दी है.

अमेरिका में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिए जाने की जानकारी देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि पहली वैक्सीन का डोज दिया गया. मुबारक हो अमेरिका. बधाई पूरी दुनिया को. जानकारी के अनुसार न्यूयार्क में हेल्थ वर्कर को फाइजर कंपनी द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. यह भी पढ़ें-US Approves Pfizer COVID-19 Vaccine: अमेरिकी पैनल ने फाइजर वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को दी हरी झंडी

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी दावा कंपनी कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा बनाई गई कोरोना के टीके को ब्रिटेन, कनाडा, बहरीन और सिंगापूर में हरी झंडी मिल गई है. जबकि अमेरिका ने फाइजर के कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल को हरी झंडी दी है. कोरोना की चपेट में आने से अब तक 16 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.