नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे विश्व में देखा जा रहा है. इस महामारी से अब तक चीन के बाद सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वह अमेरिका, इटली, स्पेन और ब्रिटेन हैं. जहां पर इस महामारी से बड़े पैमाने पर लोगो की जान जा रही है. इन प्रमुख देशों में प्रतिदिन लोगों की हो रही मौतों को लेकर वहां की सरकार भी परेशान है कि अपने देश के नागरिकों को बचाने के लिए वह क्या कदम उठाये कि जिससे लोगों की जान बचाई जा सके. इस बीच ब्रिटेन से खबर है कि कोविड- 19 से 24 घंटे में वहां पर 596 लोगों की जान गई है. जिसके बाद वहां की सड़कों पर लोग रोते बिलखते देखे जा रहे हैं.
ब्रिटेन स्वास्थ विभाग की तरफ से मरने वाले लोगों के आंकड़ा के को लेकर न्यूज एजेंसी AFP की तरफ से ट्वीट किया गया है. जिस ट्वीट में ब्रिटेन में 24 घंटे में 596 लोगों के मरने को लेकर पुष्टि की गई है. यह भी पढ़े: ब्रिटेन के देखभाल केंद्रों में कोविड-19 से होने वाली मौतें एक सप्ताह में दोगुनी हुई: रिपोर्ट
ब्रिटेन में 24 घंटे में 596 लोगों की मौत:
#BREAKING UK virus death toll rises by 596 to 16,060: health ministry pic.twitter.com/VJKnQw0zbv
— AFP news agency (@AFP) April 19, 2020
इस बीच फ्रांस से खबर है कि कोरोना वायरस की महामरि से फ्रांस में एक दिन में 395 की जानें गई है. इस तरफ फ्रांस में कोविड -19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,718 हो गई है.
फ्रांस में एक दिन में 395 लोगों की मौत:
#BREAKING France reports another 395 coronavirus deaths, total toll 19,718 pic.twitter.com/bm16NpupSr
— AFP news agency (@AFP) April 19, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस के महामारे से पूरी दुनिया में अब तक मरने वालों लोगों का आंकड़ा बढ़कर डेढ़ लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं इस महामारी से करीब 23 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. अब तक पूरी दुनिया में 5 लाख 99 हजार 906 मरीज ठीक भी हुए हैं.