BRICS को ट्रंप की चेतावनी! अमेरिकी डॉलर की जगह नई करेंसी लाने वाले देशों पर लगेगा 100% टैरिफ

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर BRICS देश अमेरिकी डॉलर से दूर जाने की कोशिश करते हैं या किसी नई मुद्रा को बढ़ावा देते हैं, तो अमेरिका उन पर 100% टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "BRICS देशों का यह विचार कि वे डॉलर से दूर जा सकते हैं, जबकि हम चुपचाप देखते रहें, अब खत्म हो गया है."

ट्रंप ने आगे कहा, "हम इन देशों से एक प्रतिबद्धता मांगेंगे कि वे न तो कोई नई BRICS मुद्रा बनाएंगे और न ही किसी अन्य मुद्रा को अमेरिकी डॉलर की जगह लेने देंगे. अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बेचने का अवसर खोना पड़ेगा. वे किसी और देश को ढूंढ सकते हैं, लेकिन अमेरिका नहीं."

उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार या कहीं और भी BRICS देशों के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह लेना असंभव है. ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा, "जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और अमेरिका से दूर होना पड़ेगा."

BRICS देशों की योजना पर सवाल 

BRICS देश (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) पिछले कुछ समय से अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने और एक नई साझा मुद्रा बनाने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, ट्रंप के इस बयान के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या BRICS देश अमेरिकी दबाव के आगे झुकेंगे या अपनी योजना पर अमल करेंगे.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर ट्रंप का दावा

ट्रंप ने अपने बयान में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ताकत का हवाला देते हुए कहा कि BRICS देशों के लिए अमेरिकी बाजार से दूर होना बहुत महंगा साबित होगा. उन्होंने कहा, "वे किसी और देश को ढूंढ सकते हैं, लेकिन अमेरिका जैसा बाजार कोई नहीं है."

ट्रंप का यह बयान अंतरराष्ट्रीय व्यापार और मुद्रा नीतियों पर बहस को फिर से गर्मा सकता है. अब देखना होगा कि BRICS देश ट्रंप की इस चेतावनी पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वे अमेरिकी डॉलर से दूर जाने की अपनी योजना पर आगे बढ़ते हैं.