Queen Elizabeth II Died: शाही ट्रेन से लाया जाएगा महारानी एलिजाबेथ-II का पार्थिव शरीर, ब्रिटेन में 10 दिन का राष्ट्रीय शोक
Britain Queen Elizabeth II Died

Britain Queen Elizabeth II Died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. महारानी एलिजाबेथ का निधन गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुआ. वे यहां समर ब्रेक पर आई थीं. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं. तब उनकी उम्र मात्र 25 साल थी. Charles Succeeds As King: ब्रिटेन के राजा बनें प्रिंस चार्ल्स, विलियम-केट होंगे प्रिंस एंड प्रिंसेस ऑफ वेल्स

शाही परिवार के मुताबिक, महारानी episodic mobility की दिक्कत से जूझ रही थीं. इसमें उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती थी.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं. एलिजाबेथ ने 70 साल शासन किया. उनके शासनकाल में ब्रिटेन को 15 प्रधानमंत्री मिले. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) ब्रिटेन के नए राजा घोषित किए गए हैं. एलिजाबेथ II सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं बल्कि 14 और देशों की रानी रहीं.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर स्कॉटलैंड की संसद को सस्पेंड कर दिया गया है. महारानी के शव को पहले रॉयल ट्रेन से एडिनबर्ग लाया जाएगा. अगले दिन उनके ताबूत को रॉयल माइल से सेंट जाइल्स कैथेड्रल तक ले जाया जाएगा. यहां शाही परिवार के सदस्य और आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी.

इसके बाद उनके शव को फिर से रॉयल ट्रेन में रखकर बकिंघम पैलेस लंदन लाया जाएगा. हो सकता है कि महारानी के शव को हवाई मार्ग से भी लंदन लाया जा सकता है. लंदन में प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सदस्य उनके शव को रिसीव करेंगे. बकिंघम पैलेस में उनके शव को रखने के बाद से 8 दिन और आधिकारिक शोक रहेगा. इसके बाद  वेस्टमिंस्टर एब्बे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

1947 में एलिजाबेथ द्वितीय ने एडिनबर्ग के ड्यूक फिलिप से शादी की थी. डेनमार्क और ग्रीस के राजकुमार, प्रिंस फिलिप का जन्म 1921 में हुआ था और उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश रॉयल नेवी में सेवा दी थी. 2017 में वह अपने शाही कर्तव्यों से सेवानिवृत्त हुए. उनका निधन 2021 में हुआ था. दोनों के चार बच्चे हुए- चार्ल्स, ऐनी, एंड्रयू और एडवर्ड. अब उनके बड़े बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) ब्रिटेन के राजा बन गए हैं.