Charles Succeeds As King: ब्रिटेन के राजा बनें प्रिंस चार्ल्स, विलियम-केट होंगे प्रिंस एंड प्रिंसेस ऑफ वेल्स

Britain Queen Elizabeth II Died: बकिंघम पैलेस ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की घोषणा कर दी है. एलिजाबेथ की निधन के बाद अब उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा घोषित (Charles Succeeds As King) हो गए हैं. रॉयल फैमिली (Royal Family) ने गुरुवार को एलिजाबेथ के निधन की खबर दी. रॉयल फैमिली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, 'महारानी का आज दोपहर बालमोराल में शांतिपूर्वक निधन हो गया. किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बालमोराल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे.' Britain Queen Elizabeth II Dies: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा इंग्लैंड

ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके सबसे बड़े बेटे 73 वर्षीय चार्ल्स, सदियों के प्रोटोकॉल के अनुसार अब राजा बन गए हैं. रानी के 70 साल के रिकॉर्डतोड़ शासन के बाद शाही परिवार के लिए एक नया अध्याय शुरू हो गया है.

शाही परिवार ने बताया था कि महारानी episodic mobility की दिक्कत से जूझ रही थीं. इसमें उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती थी. महारानी एलिजाबेथ-II को इसी साल फरवरी में कोरोना भी हो गया था. तब उनको हल्की सर्दी जैसे लक्षण थे.

दो दिन पहले ही महारानी ने लिज़ ट्रस को अपने शासनकाल का 15वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. हालांकि कमजोर होने के चलते उन्हें छड़ी का उपयोग करते हुए देखा गया था. उनके 70 साल के शासनकाल में दो शताब्दियों के सामाजिक, राजनीतिक और तकनीकी उथल-पुथल का सामना करना पड़ा.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.