श्रीलंका में भयावह हुआ तेल संकट: घटों तक कतार में खड़े रहने से 3 लोगों की मौत, पेट्रोल पंपों पर सेना तैनात
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के सरकारी स्वामित्व वाले सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन द्वारा चलाए जा रहे सभी ईंधन स्टेशनों पर मंगलवार को सेना के जवानों को तैनात किया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सैन्य प्रवक्ता नीलांता प्रेमरत्न ने कहा कि फिलिंग स्टेशनों पर ईंधन के वितरण की निगरानी और उपभोक्ताओं के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैन्य कर्मियों को तैनात किया गया था.

उन्होंने कहा कि हर ईंधन स्टेशन पर दो सैन्यकर्मी तैनात किए गए थे, क्योंकि लोगों को कई घंटों तक कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा था. श्रीलंका को 2.5 अरब डॉलर की ऋण सुविधा देने पर विचार कर रहा चीन

देश के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में ईंधन की कतारों में खड़े तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे कई इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई.

सरकार ने आश्वासन दिया है कि ईंधन पर्याप्त रूप से वितरित किया जाएगा और आवश्यक स्टॉक अब देश में बिना किसी व्यवधान के आ रहा है.

श्रीलंका को विदेशी मुद्रा संकट के कारण ईंधन की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे सरकार का कहना है कि मित्र राष्ट्रों से आर्थिक राहत मांगकर इसका समाधान किया जा रहा है.