Sri Lanka Crisis: स्पीकर ने की गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की घोषणा, नए राष्ट्रपति की रेस में ये नेता शामिल
गोटबाया राजपक्षे (Photo: Facebook)

Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति कौन होंगे, यह सबसे बड़ा सवाल है. श्रीलंकाई स्पीकर महिंदा यापा अबेवर्धने ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की घोषणा की. अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के अनुसार, नए राष्ट्रपति के चुने जाने तक प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया जाएगा. Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में फिर लगा कर्फ्यू, सड़कों पर उतरी सेना को बल प्रयोग करने की छूट. 

स्पीकर ने कहा, "दक्षिण एशिया के सबसे पुराने लोकतंत्रों में से एक के रूप में, मैं सभी राजनीतिक दलों और लोगों से लोकतांत्रिक प्रथाओं का पालन करने और मौजूदा स्थिति को हल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में सहायता करने का आग्रह करता हूं."

देश में जारी आंदोलन के बीच मौजूदा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भाग जाने के बाद नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है. अगले राष्ट्रपति के लिए नामांकन लेने और फिर 225 सांसदों के बीच चुनाव कराने के लिए संसद को शनिवार (16 जुलाई) को बुलाया जाएगा.

रानिल विक्रमसिंघे, जिन्होंने मई में छठी बार प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला और उन्हें कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है, शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारों में शामिल हैं. इसके अलावा मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालवेगया (SJB) पार्टी के नेता साजिथ प्रेमदासा (55) राष्ट्रपति पद के लिए एक और दावेदार हैं. राष्ट्रपति पद के दावेदारों में तीसरा नाम एसएलपीपी के एक वरिष्ठ विधायक दुलास अल्हाप्परुमा हैं

श्रीलंका में जनता ने भोजन, ईंधन की कमी और अर्थव्यवस्था के गलत संचालन को लेकर महीनों तक विरोध प्रदर्शन किया है. संकटग्रस्त देश में महंगाई 50 फीसदी से ज्यादा है. अब देखना यह होगा कि श्रीलंका में यह आर्थिक और राजनीतिक गंभीर संकट कब और कैसे खत्म होता है.