इस्लामाबाद: शहर प्रशासन ने सामाजिक प्रतिबंधों और असलहे रखने पर अगले दो महीनों तक लगाया प्रतिबंध
प्रतीकातमक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 12 दिसंबर : इस्लामाबाद (Islamabad) के शहर प्रशासन ने सामाजिक प्रतिबंधों और असलहे रखने, दिखाने और ले जाने पर अगले दो महीनों तक प्रतिबंध लगाकर रखा है. मीडिया को यह जानकारी शनिवार को दी गई. डॉन न्यूज (Don news) की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद हम्जा शफाकत (Mohammad Hamza Shafaqat) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.

पाकिस्तान की राजधानी में आपत्तिजनक/धर्म-संप्रदाय से संबंधित भाषणों पर रोक लगाने के चलते कैसेट प्लेयर्स साउंड, सिस्टम, सीडी/डीवीडी सहित अन्य माध्यमों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रहेगा, यहां सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस, रैली व प्रदर्शन वगैरह पर भी रोक लगी रहेगी, जिनमें रेड जोन भी शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | पाकिस्तान के चरमपंथी धार्मिक समूह ने सरकार से बातचीत के बाद इस्लामाबाद की आंशिक घेराबंदी वापस ली

इसके अलावा, पटाखों व आतिशबाजियों की बिक्री, खरीद व इस्तेमाल, हैंडबिल व पैंपलेट के वितरण, दीवारों पर स्लोगन वगैरह लिखने पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा. शफकत की घोषणा के मुताबिक, भीड़ इकट्ठा पर लगी पाबंदी को इसलिए और आगे बढ़ा दिया गया, क्योंकि सुनने में आया था कि कुछ लोग गैरकानूनी सभाओं को आयोजन करने का प्लान बना रहे थे, जिससे समाज में शांति के भंग होने की संभावना थी.