रामल्ला, 22 नवंबर : फिलिस्तीन(Palestine) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलिस्तीन ने इजरायल(Israel) के साथ रुकी हुई शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका(America) को द मिडिल ईस्ट क्वार्टेट(The middle east quartet) (मध्य पूर्व चौकड़ी) से बाहर करने का प्रस्ताव दिया है. फिलिस्तीन लिबरेशन(Liberation) ऑगेर्नाइजेशन एग्जीक्यूटिव कमिटी(Organization executive committee) के सदस्य एजाम अल-अहमद ने 'वॉइस ऑफ फिलिस्तीन रेडियो'('Voice of Palestine Radio') को शनिवार को बताया , "फिलिस्तीन ने अमेरिका को छोड़कर अन्य देशों की भागीदारी के साथ रूस, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र को एक बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया."
यह भी पढ़ें : इजरायल और बहरीन के बीच दूतावास खोलने पर बनी सहमति, विदेश मंत्री गबी अशकेनाजी दिसंबर में करेंगे बहरीन देश का दौरा
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच शांति प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जनादेश के साथ वर्तमान मध्य पूर्व चौकड़ी में अमेरिका(America), रूस(Russia), यूरोपीय(European) संघ और संयुक्त राष्ट्र शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : इजरायल और बहरीन के बीच दूतावास खोलने पर बनी सहमति, विदेश मंत्री गबी अशकेनाजी दिसंबर में करेंगे बहरीन देश का दौरा
हालांकि, अल-अहमद ने कहा, चौकड़ी में वाशिंगटन की भूमिका को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद पुन: सक्रिय किया जा सकता है, यह दो-देश समाधान के सपोर्ट पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा, "दो-देश समाधान का कोई विकल्प नहीं है."