शिष्टाचार में पहले आप पहले आप वाली जुगलबंदी आपने कई बार देखी होगी. लोग अक्सर खुद से पहले दूसरे को मौका देते हैं. ऐसा ही नजारा मंगलवार को नॉर्थ कोरिया के प्योंगयांग में नजर आया, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक दूसरे को कार में बैठने के लिए 'पहले आप पहले आप' करते नजर आए. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दौरे पर नॉर्थ कोरिया दौरे पर हैं. Read Also: अमेरिका ने ताइवान को 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर के नए हथियार बेचने को मंजूरी दी.
रूस के राष्ट्रपति का बीते 24 साल में यह पहला उत्तर कोरिया का दौरा है. जब पुतिन नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के सुनान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे तक किम जोंग उन ने खुद उनका स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री नजर आई.
पुतिन और किम जोंग करते रहे पहले आप पहले आप
VIDEO: Putin and Kim Jong-Un on who enters the car first. pic.twitter.com/WrQXEIK1FK
— The Spectator Index (@spectatorindex) June 18, 2024
Russian President Vladimir Putin visits North Korea for the first time in 24 years for summit with Kim Jong-Un
They later argued over who goes in the car first pic.twitter.com/8j2608jiUy
— The Wave (@_thewavetv) June 18, 2024
पहले एयरपोर्ट किम जोंग ने पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को कार में बैठने के लिए 'पहले आप पहले आप' कहते नजर आए.
पुतिन के नॉर्थ कोरिया दौरे के लिए पूरे नॉर्थ कोरिया को सजाया गया है. हर चौक चौराहे पर रूस का झंडा और पुतिन के पोस्टर लगाए गए हैं. पुतिन और किम जोंग की ये केमस्ट्री पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा संकेत है.
दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात पर दुनिया की निगाहें हैं क्योंकि इस दौरान रूस के समर्थन में किम कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. इस मुलाकात पर सुपरपावर अमेरिका की भी नजरें टिकी हैं, क्योंकि पुतिन के इस दौरे के बीच दोनों देशों में हथियारों को लेकर बड़ी डील हो सकती है.