इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) की तरह से दावा किया गया है कि उसने मंगलवार के दिन एलओसी (LoC) पर भारत (India) के ‘जासूसी ड्रोन’ को मार गिराया है. उसने इस ड्रोन को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ उड़ते हुए मार गिराया है. इस बात को पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर (Major General Asif Ghafoor) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते हुए अपने दावों की पुष्टि करने की कोशिश की.
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने ट्विटर हैंडल से ड्रोन की फोटोग्राफ ट्वीट करते हुए लिखा है कि एलओसी के इस पार क्वॉडकॉप्टर ड्रोन तक आने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे, पाकिस्तान का दावा है कि इस साल उन्होंने यह पहला जासूसी ड्रोन मार गिराया है. उनके दावे के मुताबिक, पिछले साल भी पाकिस्तानी सीमा रक्षकों ने ऐसे 4 भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराया था. हालांकि अधिकांश समय पाकिस्तान इन दावों के पक्ष में कोई पुख्ता सबूत पेश करने में नाकाम रहा है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में 16 आतंकवादियों को मार गिराया
Pakistan Army troops shot down Indian Spy Quadcopter in Bagh Sector along Line of Control. Not even a quadcopter will be allowed to cross LOC, In Shaa Allah. pic.twitter.com/CIT2ORe9eA
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) January 1, 2019
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तानी सुरक्षाबल सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. इसके चलते दोनों देशों के बीच रिश्ते में आधिकांशत: तनावपूर्ण ही रहे हैं. नए साल के पहले दिन भी पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों की झलक देते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों में गोलीबारी की थी. हालांकि, सीमा की सुरक्षा कर रहे भारतीय सैनिकों ने हमेशा की तरह इस गोलीबारी का भी माकूल जवाब दिया.