Pakistan: दक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इसमें पाक रेंजर्स के 6 जवान मारे गए, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी वजीरिस्तान जिले की लाधा तहसील स्थित मिष्टा गांव में सुरक्षा चौकी पर आतंकियों के एक समूह ने हमला किया. इस घातक हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है. यह हमला क्षेत्र में बढ़ते तनाव और आतंकी गतिविधियों में वृद्धि के साथ हुआ है, जिसमें टीटीपी अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाता है.
पाकिस्तान सरकार ने टीटीपी पर अफगान पनाहगाहों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. हालांकि, अफगान तालिबान ने इस दावे से इनकार किया है.
ये भी पढें: Pakistan: पाकिस्तान में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
2021 में तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसने अफगानिस्तान के अनुकूल सरकार के तहत आतंकवाद में कमी की इस्लामाबाद की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है. हाल ही में सीमा पर झड़पों और टीटीपी की गतिविधियों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है. विभिन्न आतंकवादी संगठनों के एक छत्र समूह के रूप में 2007 में गठित टीटीपी को पाकिस्तानी सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर "फितना अल-खवारिज" नाम दिया गया है. यह प्रारंभिक इस्लामी इतिहास के एक ऐतिहासिक हिंसक समूह को संदर्भित करता है.