पेशावर, 14 सितंबर : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में आंधी-तूफान के कारण शुक्रवार देर रात एक मकान की छत ढहने से तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि चारसद्दा जिले के तुरंगजई गांव में भीषण तूफान आने से यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में एक दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : मैं बाइडन से अलग हूं क्योंकि मैं ‘नयी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व’ करती हूं: कमला हैरिस
उसने बताया कि स्थानीय लोगों और बचावकर्मियों ने शवों को मलबे से निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के.पी.के अली अमीन ने घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को नकद मुआवजा देने की घोषणा की.