कुछ दिन पहले हिजबुल्ला ने पीएम नेतन्याहू के घर पर बम से हमला किया था, वहीं अब इजरायल ने इसको लेकर कड़ा पलटवार किया है. लेबनान के दक्षिणी हिस्से में जोरदार धमाकों की खबरें सामने आई हैं, जिनके पीछे इजरायली हवाई हमलों का दावा किया जा रहा है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल और लेबनान के बीच तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमले दक्षिणी बेरूत के आसपास के इलाकों में हुए, जहां से तेज आवाजों और आग की लपटें देखी गईं.
घटनास्थल पर हड़कंप
स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात के समय जोरदार धमाके सुनाई दिए, जिससे आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई. ये इलाके हिज़्बुल्लाह के गढ़ माने जाते हैं, जो इजरायल के खिलाफ अक्सर प्रतिक्रिया देने के लिए चर्चित है.
इससे पहले गुरुवार को लेबनान के पूर्व और दक्षिण में इजरायली हमलों में 52 लोग मारे गए थे साथ ही दक्षिणी बेरूत में भी हमले हुए थे. पिछले एक साल में हिजबुल्ला ने इजरायल का सबसे बड़ा हमला बताया.
El criminal de guerra 👹✡️ @netanyahu y sus fuerzas terroristas judías atacan en la noche de 🇱🇧 Beirut, Líbano. pic.twitter.com/f2AxwlShjh
— † Rafa Folgado 🇪🇸✋️ (@elsoberado) November 23, 2024
इजरायली सेना का बयान
हालांकि, इजरायली सेना की ओर से इस घटना पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इससे पहले इजरायल ने कहा था कि वह अपनी सुरक्षा के लिए लेबनान के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करेगा.
لحظة شن الغارات الإسرائيلية العنيفة التي إستهدفت مدينة #بيروت ..لطفك يا رب #لبنان #lebanon #Beirut #Lebanonunderattack pic.twitter.com/biQUQino9z
— Ahmad El Hajj | أحمد الحاج (@AhmadElHajj007) November 23, 2024
क्षेत्रीय तनाव की नई कड़ी
मौजूदा घटनाएं इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बढ़ते प्रभावों को भी दिखाती हैं, जिनका असर लेबनान जैसे पड़ोसी देशों पर साफ नजर आ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस तरह की घटनाएं जारी रहीं, तो यह क्षेत्रीय अशांति को और भड़का सकती हैं.
अब तक, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस प्रकार के हमलों को लेकर चिंता जाहिर की है और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.