अमेरिकी बहू ने पति के लिए सीखा मराठी, बोलकर दिखाया, शुभ सकाळ और कसा आहेस; VIDEO वायरल
Photo- thekarnes/X

Viral Video: अक्सर कहा जाता है कि जब भावनाएं सच्ची हों तो भाषा की कोई दीवार मायने नहीं रखती. लेकिन अगर कोई खुद आगे बढ़कर उस भाषा को सीखने लगे जो उसके जीवनसाथी की मातृभाषा हो, तो यह रिश्ते में और भी मिठास घोल देता है. अमेरिका में ऐसा ही एक खूबसूरत उदाहरण देखने को मिला है. दरअसल, यहां रहने वाली कैंडेस कर्ने ने अपने भारतीय पति अनिकेत कर्ने से जुड़ने के लिए मराठी सीखनी शुरू की, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. वीडियो में कैंडेस मराठी के बेसिक शब्द और वाक्य बोलने की कोशिश कर रही हैं.

ये भी पढें: 1th Admission in US: क्या भारत में 10वीं के बाद अमेरिका में मिल सकता है 11वीं कक्षा में एडमिशन? जानिए सच्चाई और विकल्प

प्यार में भाषा की दीवार भी नहीं रही बाधा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aniket & Candacé (@thekarnes)

मराठी बोलकर पति को रिझाया

इस दौरान वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, "शुभ सकाळ, कसा आहेस?". यह सुनकर उनके पति अनिकेत का चेहरा खुशी से खिल उठता है, और जब वह मराठी में जवाब देते हैं तो कैंडेस मुस्कुराते हुए कहती हैं, "मैंने पूरा समझा नहीं."

इसके बाद कैंडेस कुछ रोजमर्रा के शब्द और सवाल जैसे "नमस्कार" और "रात्री जेवायला काय आहे?" पूछती हैं. अनिकेत जब जवाब देते हैं कि चिकन बनाया है, तो कैंडेस खुशी से "धन्यवाद" कहती हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और सादगी ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.

यूजर्स ने प्यार भरी प्रतिक्रिया दी

यूजर्स ने इस वीडियो पर दिल खोलकर प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा, "अगली बार 'अहो ऐका' बोलना, देखना वो शर्म से लाल हो जाएगा." एक और कमेंट में कहा गया, "कभी उसे ‘अह्हू’ बुलाओ, यही तो असली मराठी बहू की पहचान है."

तीसरे यूजर ने भावुक होकर लिखा, "जब तुम मराठी बोल रही थीं, तब उनके चेहरे की मुस्कान ने सब कुछ कह दिया... यही तो प्यार है." एक और ने लिखा, "मैं एक मराठी हूं, और ये देख कर दिल खुश हो गया. अगर मराठी सीखनी हो तो मदद के लिए तैयार हूं."