11th Admission in US: अगर आप सोचते हैं कि विदेश जाकर पढ़ाई करना सिर्फ 12वीं के बाद ही संभव है, तो अब आपको सोच बदलने की जरूरत है. भारत में 10वीं पास करने के बाद भी छात्र अमेरिका में 11वीं क्लास में एडमिशन ले सकते हैं. जी हां, अब ग्लोबल एजुकेशन का सपना जल्द शुरू हो सकता है, वो भी स्कूल लेवल पर. लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें और स्टेप्स होते हैं, जिन्हें सही तरीके से फॉलो करना होता है. अमेरिका में हाई स्कूल की पढ़ाई 9वीं से 12वीं तक होती है. अगर आप भारत से 10वीं पास कर चुके हैं, तो वहां की 11वीं क्लास में सीधे एडमिशन लिया जा सकता है.
इसके लिए सबसे पहले आपको अमेरिका के किसी SEVP (Student and Exchange Visitor Program) से मान्यता प्राप्त स्कूल से ऑफर लेटर पाना होगा.
ये भी पढें: भारत, अमेरिका ने व्यापार समझौते के लिए पांचवें दौर की वार्ता पूरी की
एडमिशन के लिए कौन सा वीजा मिलेगा?
भारत की 10वीं की मार्कशीट और सब्जेक्ट को देखकर अमेरिकी स्कूल तय करता है कि आपको किस ग्रेड में रखा जाएगा. अधिकतर मामलों में, 10वीं के बाद 11वीं में एडमिशन मिल जाता है. लेकिन हर स्कूल का अपना तरीका होता है. इसलिए पहले से स्कूल की वेबसाइट पर जानकारी जरूर चेक करें.
अब बात करते हैं वीजा की. अगर आप किसी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेते हैं, तो आपको F-1 स्टूडेंट वीजा मिलेगा. इसके लिए स्कूल की तरफ से एक फॉर्म I-20 दिया जाएगा, जिससे आप वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, कुछ एक्सचेंज प्रोग्राम्स के तहत J-1 वीजा भी मिल सकता है.
इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट हो सकता है अनिवार्य
स्कूल में एडमिशन के लिए TOEFL या IELTS जैसे इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट देने की जरूरत भी पड़ सकती है. साथ ही, स्कूल आपकी फाइनेंशियल स्थिति की जांच भी करता है, ताकि ये तय हो सके कि आप अपनी पढ़ाई और रहने का खर्च उठा पाएंगे या नहीं.
अगर आपका बजट कम है, तो कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स भी हैं—जैसे UWC (United World Colleges), ASSIST और Kennedy-Lugar YES प्रोग्राम. ये छात्रवृत्ति के तहत 11वीं-12वीं की पढ़ाई के लिए अमेरिका भेजते हैं.
ऑनलाइन हाई स्कूल का विकल्प भी उपलब्ध
कुछ स्टूडेंट्स ऑनलाइन हाई स्कूल का विकल्प भी चुनते हैं, जैसे Stanford Online High School या K12 सिस्टम के तहत पढ़ाई. इससे आप भारत में रहते हुए भी अमेरिकी हाई स्कूल का सर्टिफिकेट पा सकते हैं, जो बाद में कॉलेज एडमिशन में मदद करता है.
अमेरिका जाकर 11वीं से पढ़ाई शुरू करना न सिर्फ शैक्षणिक विकास के लिए फायदेमंद है, बल्कि ग्लोबल एक्सपोजर भी देता है. समय पर योजना बनाकर और सही गाइडेंस लेकर आप इस सपने को हकीकत बना सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट द्वारा दी गई सूचनाओं पर आधारित है. Latestly.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. कृपया सही जानकारी के लिए अमेरिकी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें या उचित सलाहकार की मदद लें.











QuickLY