इजराइल और हमास के बीच शुरू हुए संघर्ष को आज पांचवा दिन है. हमास से हमले से शुरू हुई यह जंग और विकराल होती जा रही है. गाजा पट्टी पर इजराइल की ओर से मिसाइलों से हमला जारी है. यहां भोजन, पानी, ईंधन और बिजली काट दी गई है. इस जंग में दोनों तरफ से अब तक 3 बजार से ज्यादा नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं. इजरायल में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 2800 से अधिक लोग घायल हैं. गाजा पट्टी में 700 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है और 3726 लोग घायल हुए हैं. इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमास के 1500 आतंकियो को गाजा पट्टी पर मार गिराया है. इस जंग से हर तरफ बर्बादी का आलम है. घर उजड़ गए हैं और जिंदगियां तबाह हो गई हैं. इजराइल के वार से धुआं-धुआं हुई गाजा पट्टी, हर तरफ तबाही; Videos में देखें कैसे हैं हालात.
हमास की घुसपैठ इजराइली इतिहास में अब तक का सबसे घातक आतंकवादी हमला है. हमास से लड़ाके क्रूर और निर्दयी तरीके से इजरायलियों को निशाना बना रहे हैं. हमास के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक इजराइल ने गाजा पट्टी के कुछ इलाकों पर अपना कब्जा कर लिया है.
अमेरिका का इजराइल को साथ
अमेरिका की एंट्री बाद इजराइल और हमास के बीच अब जंग और तेज होने वाली है. क्योंकि इजराइल को अमेरिका का ना सिर्फ साथ मिल गया है, बल्कि यूएस ने सबसे पहले आगे आकर अपने खतरनाक हथियार और गोला-बारूद और सैनिक भी इजराइल भेज दिए हैं. अमेरिकी गोला-बारूद से लैस प्लेन इजराइल पहुंच गया है.
इस बीच हमास ने मंगलवार को इजराइल के शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला कर दिया. इससे पहले, आतंकवादी समूह ने नागरिकों को कुछ घंटों के भीतर अश्कलोन से चले जाने की चेतावनी दी थी. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, अश्कलोन गाजा से लगभग 15 किमी दूर है. हमास ने कहा है कि वह जंग खत्म होने तक बंधकों पर बातचीत नहीं करेगा. संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत के मुताबिक, वर्तमान में 100 से 150 इजराइली बंधक हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा में कम से कम दो लाख लोग को विस्थापित होना पड़ा है.
पीएम मोदी ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोग उनके देश के साथ दृढ़ता से खड़े हैं. वहीं, नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जवाबी हमलों के बीच पीएम मोदी को फोन कर स्थिति के बारे में अपडेट साझा किया.