इराक के सुरक्षा बलों ने 5 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया, संयुक्त बल ने जब्त किए अवैध हथियार

इराक (Iraq) के किरकुक प्रांत में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (Terrorist group Islamic State) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया.

विदेश IANS|
इराक के सुरक्षा बलों ने 5 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया, संयुक्त बल ने जब्त किए अवैध हथियार
प्रतीकात्मक फोटो (File Photo)

बगदाद:  इराक (Iraq) के किरकुक प्रांत में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (Terrorist group Islamic State) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने किरकुक पुलिस अधिकारी अली अल-ओबैदी (Ali Al Obaidy) के हवाले से बताया, "इराकी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक हश्द शादाबी के बलों ने किरकुक से 20 किलोमीटर दूर अल-मुलतका में एक संयुक्त अभियान चलाया और पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया."

यह भी पढ़ें: इराक में हिंसा जारी 15 लोगों की मौत 190 घायल

उन्होंने कहा, "मारे गए पांच आईएस आतंकवादियों में से तीन आत्मघाती हमलावर (Suicide Attack) थे जिन्होंने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी." अल-ओबैदी ने कहा कि संयुक्त बल ने कार्रवाई के दौरान गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के हथियारों को भी जब्त कर लिया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change