स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) की तस्वीर वाली पायदान और कालीन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन(Amazon) पर कथित तौर पर बेचे जाने को लेकर एक प्रमुख सिख संगठन ने आपत्ति दर्ज की है और सांस्कृतिक रूप से अनुचित और अपमानजनक उत्पाद हटाने की मांग की है. सिख कोएलिशन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ विक्रेता अमेजन पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर के साथ पायदान, कालीन और टॉयलेट सीट कवर बेच रहे हैं.
यह भी पढ़ें : शनि देव के प्रकोप से बचना है तो, भूलकर भी शनिवार को न खरीदें ये चीजें...
सिख कोएलिशन के सिम सिंह ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जनरल काउंसल डेविड जेपोल्सकी को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है, ‘‘ हमें पता चला है कि कई विक्रेता आपके प्लेटफॉर्म पर ऐसी उत्पाद पोस्ट डाल रहे हैं जिन पर स्वर्ण मंदिर की और पूरब की संस्कृति की आध्यात्मिक छवियां हैं.''
आपको बता दें स्वर्ण मंदिर(श्री हरिमन्दिर साहिब) सिखों का बहुत बड़ा पवित्र स्थल है. इसे दरबार साहिब भी कहा जाता है. लगभग 400 साल पुराने इस गुरुद्वारे का नक्शा खुद गुरु अर्जुन देव जी ने तैयार किया था. पूरा अमृतसर शहर स्वर्ण मंदिर के चारों तरफ बसा हुआ है. स्वर्ण मंदिर में रोजाना लाखों लोग आते हैं.