'भारत ने हम पर कोई हमला नहीं किया'...अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के झूठे दावे को किया खारिज

नई दिल्ली/काबुल, 10 मई: भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि भारत ने अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमला किया है. इस दावे को दोनों देशों ने झूठा, बेबुनियाद और भ्रामक बताया है.

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खावरिज़मी ने हुर्रियत रेडियो से बात करते हुए कहा, "हम पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हैं कि भारत ने अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमला किया है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है."

खावरिज़मी ने यह भी स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान की ओर से ऐसी किसी भी गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है और यह दावा क्षेत्रीय स्थिरता को भंग करने की एक साजिश प्रतीत होता है.

भारत सरकार की ओर से भी इस दावे को निराधार करार देते हुए कहा गया कि यह पाकिस्तान की एक और कोशिश है जिससे वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाना चाहता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान की उकसावे भरी गतिविधियों का सटीक और संतुलित जवाब दिया है. एक विशेष प्रेस ब्रीफिंग में सरकार ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने रफीकी, मुरिद, चकलाला और सियालकोट जैसे प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेस को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. पासरूर में मौजूद दो रडार बेस भी इस कार्रवाई में तबाह किए गए. भारत ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन के दौरान नागरिक क्षेत्रों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अपनी सेनाएं सीमा की ओर बढ़ाकर युद्ध जैसे हालात बना रहा है, लेकिन भारत पूरी तरह तैयार है. अमृतसर के खासा कैंट में आज सुबह ड्रोन हमले की कोशिश को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान अब नागरिक इलाकों को भी निशाना बना रहा है, लेकिन भारतीय सेना हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.