Russia Biggest Attack On Ukraine: रूस और यूक्रेन की जंग 22 महीने से भीषण युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने उसके देश पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि यह 22 महीने से जारी युद्ध में सबसे बड़ा हवाई हमला है. यूक्रेन के सेना प्रमुख वलेरी ज़लुज़नी ने कहा कि यूक्रेनी वायुसेना ने रातभर में ज्यादातर मिसाइल और शाहेद ड्रोन को मार गिराया.
वायुसेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर लिखा, ‘‘यह फरवरी 2022 में रूस द्वारा पूर्ण स्तर का युद्ध शुरू किए जाने के बाद से सबसे बड़ा हवाई हमला है.’’ अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार से शुरू हुए इस हमले में एक प्रसूति अस्पताल, अपार्टमेंट ब्लॉक और कई स्कूल नष्ट हो गए. उन्होंने कहा कि लगभग 18 घंटे तक जारी रहे हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग मलबे में दब गए तथा 130 अन्य घायल हुए हैं.
Footage of an object hitting a building on Sviatoshyn, Kyiv today during Russian missile attack. pic.twitter.com/zR58aeM0Ux
— Clash Report (@clashreport) December 29, 2023
यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, पिछला सबसे बड़ा हमला नवंबर 2022 में हुआ था, जब रूस ने यूक्रेन पर 96 मिसाइल दागी थीं. इस वर्ष पहला सबसे बड़ा हमला नौ मार्च को हुआ था, जब रूस ने 81 मिसाइल दागीं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइल सहित विभिन्न प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया.
The most massive Russian missile attack on Ukraine of the entire war. Russians threw everything they could at us for 12 fucking hours. Every major city, all civilian targets, hospitals, apartment buildings schools, malls. pic.twitter.com/C7MHKGJq1d
— Jay in Kyiv (@JayinKyiv) December 29, 2023
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, रूस ने अपने शस्त्रागार में मौजूद लगभग हर प्रकार के अस्त्रों का इस्तेमाल किया.’’ यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने कहा कि रूस ने पूरे यूक्रेन में विभिन्न लक्ष्यों पर हमले के लिए "स्पष्ट रूप से अपने पास मौजूद सभी चीजों का इस्तेमाल किया".
Horrible news are coming from Kyiv, Dnipro, Odesa, Kharkiv and many other 🇺🇦 cities and regions are coming right now: massive Russia’s missile attack. Dozens of all types of missiles are being launched to hit civilian targets. Big mall in Dnipro, multi stores buildings in Kyiv… pic.twitter.com/dCMoAK9yGR
— Mariia Zolkina (@Mariia_Zolkina) December 29, 2023
अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार से शुरू हुए हमले लगभग 18 घंटे तक जारी रहे, जिनमें राजधानी कीव और पूर्वी एवं पश्चिमी यूक्रेन के क्षेत्रों सहित छह शहरों को निशाना बनाया गया. इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इस बड़े हमले से दुनिया को यूक्रेन के समर्थन में आगे की कार्रवाई के लिए एकजुट होना चाहिए.
VIDEO of a downed Russian Kalibr cruise missile striking a Residential building in Kyiv. The one supposed positive thing about this attack, is that it confirms Putin (who ordered this) to be emotional & vindictive -making him somewhat predictable. #ukraine #ukrainewar #Russia pic.twitter.com/u7MkM2EkXv
— raging545 - @raging545@mastodon.social (@raging545) December 29, 2023
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज लाखों यूक्रेनवासी भीषण विस्फोटों की आवाज़ सुनकर जाग गए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘काश, यूक्रेन में हुए विस्फोटों की आवाज़ पूरी दुनिया में सुनी जा सके. सभी प्रमुख राजधानियों, मुख्यालयों और संसदों में, जो वर्तमान में यूक्रेन के लिए और अधिक समर्थन पर बहस कर रहे हैं.’’
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)