डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पाक पीएम इमरान खान ने कहा- मैं भारत के रवैये से हैरान हूं
इमरान खान (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद: कश्मीर मसले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा दिए गए बयान को लेकर भारत में हंगामा मचा हुआ है. भारत में मचे इसी हंगामे को लेकर पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरफ से कहा कि वे कश्मीर मुद्दे के मध्यस्थता के लिए तैयार है. लेकिन भारत में इस मुद्दे को लेकर बवाल मचा हुआ है. जिसको लेकर वे हैरान हैं. जबकि कश्मीर के इस मसले को लेकर पिछले 70 साल से कश्मीर के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

पाक पीएम इमरान खान ने ट्विट करके ने कहा, 'कश्मीर विवाद को हल करने के लिए भारत और पाक के बीच वार्ता के लिए ट्रंप को मध्यस्थता करने की पेशकश पर भारत की प्रतिक्रिया से हैरान हूं. कश्मीर विवाद ने पिछले 70 साल से इस क्षेत्र को बंधक के जैसा बना दिया है. इस मुद्दे की वजह से ही कश्मीर के लोगों को हर दिन परेशान होना पड़ता है. जो इस समस्या की हल की जरूत है. यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर भड़के शशि थरूर, कहा- असंभव है कि मोदी किसी को मध्यस्थता के लिए कहें, ट्रंप को नहीं पता वे क्या कह रहे हैं

बात दें कि पाक पीएम इमरान खान तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के लेकर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यस्थता को लेकर कहा था. वे इस मसले को लेकर मध्यस्थता कराने को लेकर तैयार हूं. ट्रंप के इस बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. राजनीतिक पार्टियां के इस ट्रंप बयान के बाद स्पष्टीकरण मांग रही है कि प्रधानमंत्री बताएं कि कश्मीर मसले को लेकर उनकी ट्रंप के साथ क्या बात हुई थी.