नई दिल्ली: हाल ही में हुए पाकिस्तान चुनाव के बाद इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, कपिल देव और सिद्धू को न्योता दिया है. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में 116 सीटें जीती हैं. हालांकि वह बहुमत से 21 सीट दूर रह गए थे. वहीं पीटीआई के प्रवक्ता ने उन रिपोर्टों को खारिज किया है जिनमें कहा जा रहा था कि इमरान खान के शपथ कार्यक्रम में विदेशी नेताओं को बुलाया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट में पहले ऐसी खबरें थीं कि इमरान खान सार्क (SAARC) देशों के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता मिलने की बात थी, हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
पीटीआई के प्रवक्ता फवाद हुसैन का स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब मीडिया में पीएम मोदी समेत सार्क देशों के नेताओं को इमरान के शपथ समारोह में निमंत्रण देने की खबरें सामने आईं.
पार्टी के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, पीएम के शपथग्रहण समारोह में अंतरराष्ट्रीय नेताओं को बुलाने वाली मीडिया की खबरें सही नहीं हैं. हमने इस मसले पर विदेश मंत्रालय से सुझाव मांगा है और हम उसके मुताबिक ही फैसला लेंगे.
फवाद हुसैन ने इससे पहले कहा था कि PM मोदी का इमरान की जीत पर उनको फोन करना एक अच्छा कदम है। इसका स्वागत करना चाहिए.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ही इमरान खान को पाकिस्तान के आम चुनाव में जीत की बधाई दी थी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार मोदी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े जमाने की उम्मीद जताई थी.