नई दिल्ली: पाकिस्तान चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार बनना लगभग साफ हो गया है और ऐसे में पार्टी प्रमुख इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना भी तय माना जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा था कि अगर दोनों देशों के बीच इमरान के आने से रिश्ते सुधरते हैं और फिर क्रिकेट होता है तो ये अच्छा होगा. कपिल देव ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज देखने को मिल सकती है.
इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह भी इमरान खान को बधाई देना नहीं भूले. भज्जी ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने के लिए इमरान खान आपको बहुत बहुत बधाई. उम्मीद है कि आप अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे. साथ ही मुल्क में अमन और शांति कायम करने में सफल रहेंगे. आपको नई जिम्मेदारी मुबारक हो.
Many congratulations to @ImranKhanPTI for becoming the Prime Minister of Pakistan! I hope you bring about peace and happiness amongst all, and work towards a bigger and brighter future! Wishing you all the best :)
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 27, 2018
पूर्व कप्तान कपिल देव ने आगे कहा था कि इमरान देश के नए पीएम बन गए हैं तो अब क्रिकेट खेलने पर दोनों देश की सरकारों को मिलकर फैसला करना है, पॉलिसी ऐसी होनी चाहिए जिससे दोनों देशों के रिश्ते अच्छे हो सके. इससे अगर क्रिकेट होता है तो ये दोनों मुल्कों के लिए अच्छा होगा.
वही PAK में सरकार गठन को लेकर भले ही सवाल उठ रहे हों, पर पीटीआई (PTI) प्रमुख ने साफ कर दिया है कि वह देश के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) से तीन दिन पहले नए PM के तौर पर शपथ लेंगे. 'डॉन' के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर 11 अगस्त को शपथ लेंगे.
ज्ञात हो कि पाकिस्तान में नेशनल एसेम्बली की 342 में से 272 सीटों पर चुनाव होता है, जबकि शेष 70 सीटों में से 60 महिलाओं के लिए और 10 धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित होती हैं. निर्वाचित सीटों के मामले में अभी बहुमत से 22 सीट दूर पीटीआई (PTI) ने रविवार को कहा था कि वह सरकार गठन के लिए छोटे दलों व निर्दलीय विधायकों के संपर्क में है.