नई दिल्ली: पाकिस्तान में बुधवार को मतदान होने के तुरंत मतगणना शुरू हो गई और अब तक के रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है. जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन दूसरे नंबर पर बनी हुई है. इसके साथ ही नेशनल असेंबली 53 इस्लामाबाद 2 से भी इमरान खान आगे चल रहे है. पाकिस्तान (PAK) के समाचार चैनल एआरवाई न्यूज के हवाले से खबर है कि पीटीआई 90, पीएमएल एन 52, पीपीपी 30, अन्य 20, एमक्यूएम 5 और एमएमए 11 सीटों पर आगे चल रही है. इमरान खान पांच जगह से चुनाव मैदान में है. इमरान खान कराची, लाहौर, बन्नू ,रावलपिंडी, मियांवली से चुनाव मैदान में है.
इससे पहले आम शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया. PAK समय के मुताबिक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चली. आम चुनाव में 272 सीटों के लिए लगभग 100 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ, इमरान खान और बिलावल भुट्टो की पार्टियों के बीच है.
#PakistanGeneralElections: According to ARY news, Imran Khan’s PTI is leading in unofficial trends pic.twitter.com/53xviIqwvj
— ANI (@ANI) July 25, 2018
#PakistanGeneralElections: 'PTI leads with 84 seats, PML-N at 58, PPP at 26', reports Geo News
— ANI (@ANI) July 25, 2018
रुझानों में पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीएमएल एन के नेता शाहिद खाकान अब्बासी नेशनल असेंबली 57 सीट से पीटीआई के सआदत अब्बासी से पीछे चल रहे है.
पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 137 सीटें चाहिए. 272 सीटों में से 231 सीटों के रुझान आ चुके है.
गौरतलब है कि आम चुनावों के लिए मतदान शुरू होने के कुछ घंटे बाद इस्लामिक स्टेट के एक फिदायीन हमलावर ने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के भोसा मंडी इलाके के एक मतदान केंद्र के बाहर विस्फोट में खुद को उड़ा लिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मियों सहित 31 लोग मारे गए.