साल 2011 में शुरू हुई वॉव एयरलाइंस (WOW air) अचानक बंद हो गई है. ये एयरलाइंस अपने कम किराए के लिए जानी जाती थी. इसका किराया 99 डॉलर यानी 7000 रुपये के आस पास था. पिछले कई सालों से ये कंपनी घाटे में चल रही थी, जिसकी वजह से इसे चलाना मुश्किल होता जा रहा था. आइसलैंड सहित 27 देशों में ये एयरलाइंस अपनी सेवाएं दे रही थी. अचानक इसके बंद होने की खबर ने लोगों को चौंका दिया है. एयरलाइन बंद होने की वजह से यूरोप और उत्तरी अमेरिका जानेवाले करीब 10 हजार यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. सुबह सात बजे तक एयरलाइन के टिकट बिक रहे थे, लेकिन शाम के वक्त अचानक कंपनी ने अपनी सेवा बंद करने का ऐलान कर दिया.
पिछले साल एयरलाइंस कंपनी फाइनेंशियल क्राइसिस में गिर गई थी और नवंबर में आइसलैंड एयर ग्रुप ने इस बजट कैरियर को खरीदने की घोषणा की थी. लेकिन कुछ बात नही बनी और डील पिछले हफ्ते टूट गई. जिसकी वजह गुरुवार 28 मार्च शाम को वॉव एयरलाइंस ने अपनी सारी सेवाएं बंद करने की घोषणा कर दी. कंपनी बंद होने के बाद 1000 कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी.
यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज: 1100 पायलटों ने बकाया वेतन न मिलने पर एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाने का किया फैसला
कंपनी के मालिक ने कहा है कि जिन यात्रियों ने क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट बुकिंग की है वो अपना पैसा वापस ले सकते हैं. यात्रियों को यूरोपीय नियमों के तहत वॉव एयर से मुआवजा भी मिल सकता है. बता दें कि इस एयरलाइन ने पिछले साल 7 दिसंबर को नई दिल्ली से रेक्जाविक के बीच उड़ान शुरू की थी. लेकिन वह भी बंद हो गई थी.