याओंडे: मध्य अफ्रीकी देश कैमरून (Cameroon) के दक्षिण-पश्चिमी इलाके बोल-बाकुंडू में 15 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना बोल-बैकुंडू में हुई जो दो तनाव से घिरे अंग्रेजी भाषी इलाकों में से एक है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक स्थानीय निवासी ने बताया, "मैंने व्यक्तिगत रूप से 15 शवों की गिनती की जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों थे. इन सभी को बाजार में गोली मारी गई थी.
उनके पास हथियार नहीं थे." यह स्पष्ट नहीं है कि इस अपराध को किसने अंजाम दिया. स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि इन सभी को सरकारी बलों द्वारा गोली मारी गई जबकि सरकार का कहना है कि ये लोग सेना और सशस्त्र अलगाववादियों के बीच झड़पों में मारे गए. एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "उन्होंने (अलगाववादियों ने) इलाके की सड़क को अवरुद्ध कर दिया था.
यह भी पढ़ें: वीजा फर्जीवाड़े का शिकार हुए 129 भारतीय छात्रों की मदद के लिए आगे आया विदेश मंत्रालय, हॉटलाइन शुरू
सेना ने उन्हें डराने के लिए गोली चलाई थी. इस पर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और सैनिकों ने हमला करने का निर्णय लिया. अधिकांश मृतकों की दोनों ओर से चली गोलीबारी में मौत हुई है." सेना ने फिलहाल इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है. वहीं, मंगलवार को भी पश्चिमोत्तर और दक्षिण-पश्चिम के दो युद्धग्रस्त अंग्रेजी भाषी क्षेत्रों में कम से कम चार नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.