Pakistan Train Accident Video: पाकिस्तान ट्रेन हादसें में अब तक 30 लोगों की मौत, हर तरफ बिखरी लाशें, चीख-पुकार और कराहते लोग
(Photo Credit: Twitter)

पाकिस्तान: शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को हवेलियां जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की लगभग 10 बोगियां पटरी से उतर गई.  इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसा इतना भंयाकर था कि चीख पुकार मच गई. लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे.

ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण की अभी भी जांच चल रही है. हादसे के कारण क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं और यात्रियों को अपनी यात्रा व्यवस्था के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए पाकिस्तान रेलवे से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है. ट्रेन का पटरी से उतरना सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है. Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में हिंसा, 15 घर जलाए गए, गोली लगने से एक व्यक्ति घायल

प्रभावितों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है. रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान ने पुष्टि की कि ट्रेन दुर्घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

पुलिस ने कहा कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए बचाव प्रयास फिलहाल किए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है.

रहमान ने कहा कि राहत गतिविधियों को चलाने के लिए एक ट्रेन लोको शेड रोहरी से घटना स्थल पर पहुंच रही है. साइट तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे. दुर्घटना के कारण अप ट्रैक पर यातायात निलंबित है.