US से टेंशन के बीच ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- अमेरिका से तनावपूर्ण संघर्ष के बीच ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ( Iranian Foreign Minister Javad Zarif) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत हुई. ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ अमेरिका के साथ अपने देश के तनाव के बीच भारत की तीन दिनों की यात्रा पर आए हैं. इस दौरान रायसीना डायलॉग में शामिल होंगे. इससे पहले विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की और उन्हें खाड़ी क्षेत्र की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. खबरों की माने तो दोनों देशों के नेताओं के बीच खाड़ी में मौजूदा हालत पर चर्चा हुई है. वहीं भारत दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव को कम होता देखना चाहता है. क्योंकि अगर दोनों देश इसी तरह से आक्रामक रहेंगे तो उसका असर भारत भी पड़ सकता है.

बता दें कि अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद इराक और ईरान दोनों देशों की नजदीकियां बढ़ी हैं. जिसके कारण अमेरिका चिंतित है. क्योंकि इराक ने अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की बात कह चूका है. वहीं अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि इराक जाने वाला अमेरिका का कोई अधिकारी अमेरिका की सेना की वापसी के मुद्दे पर चर्चा नहीं करेगा. यह ही पढ़ें:- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में आ सकते हैं भारत, यात्रा की तारीखों पर चर्चा जारी

गौरतलब हो कि मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए जवाबी कार्रवाई में इराक में अमेरिकी एयरबेस ऐन-अल-असद पर मिसाइल हमला किया था. 3 जनवरी को अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी मारा गया था. जिसके बाद दोनों देश में तनाव बढ़ गया है.