Coronavirus Cases Update: कनाडा में COVID19 मामले 5 लाख के पार, मौतों का आकड़ा 14 हजार तक पहुंचा
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

ओटावा, 20 दिसंबर: कनाडा में कोविड-19 (COVID19) मामलों की संख्या शनिवार की दोपहर तक 5 लाख पार कर 5,00,242 पर पहुंच चुकी थी. वहीं देश में मौतों की संख्या 14,128 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 1 लाख नए मामले तो केवल 15 दिनों में सामने आए हैं. जबकि महामारी शुरू होने के बाद 1 लाख के आंकड़े तक पहुंचने में देश को 6 महीने लगे. उसके बाद 2 लाख पर पहुंचने में 4 महीने और 3 लाख पर पहुंचने में 1 महीने से कम समय लगा था. लेकिन इसके बाद 4 लाख के आंकड़े को देश ने महज 18 दिन में छू लिया था.

इससे पहले शनिवार को, ओंटारियो और क्यूबेक, देश के दो सबसे अधिक आबादी वाले प्रांतों को कोविड-19 ने सबसे अधिक प्रभावित किया. यहां पिछले 4 दिनों से रोजाना 2,000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. यह लगातार पांचवा दिन है, जब ओंटारियो में 2,000 से अधिक 2,357 मामले दर्ज हुए. इसके चलते ओंटारियो के 5 क्षेत्र सोमवार से लॉकडाउन में रहेंगे. वहीं क्यूबेक में 2,038 नए मामले और 44 नई मौतें दर्ज हुईं हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: सऊदी अरब में COVID19 के नए मामलों आई कमी, कुल आकड़ें 3.60 लाख के पार

इस समय देश भर में 75,695 सक्रिय मामले हैं. संक्रमण सभी उम्र के लोगों में बढ़ रहा है. कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने शनिवार को कहा कि संक्रमण की दर 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में सबसे ज्यादा है. कनाडा की मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अनुमान के मुताबिक जनवरी 2021 की शुरूआत में देश में रोजाना 8,000 से अधिक नए मामले सामने आ सकते हैं.