वाशिंगटन: अमेरिकी(America) विदेश मंत्री माइक पोम्पियो(Foreign Minister Mike Pompeo) का कहना है कि पत्रकार जमाल खशोगी(Jamal Ahmad Khashoggi) की हत्या में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान(Crown Prince Mohammed bin Salman) के शामिल होने की कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं है. पोम्पियो ने कहा कि इस हत्या की वजह से अमेरिका, सऊदी अरब के संबंधों को कमतर करना एक भारी गलती होगी. पोम्पियो ने सीनेटर्स के साथ गुप्त बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "जमाल खशोगी की हत्या से सऊदी प्रिंस के जुड़े होने की कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं है."
यह भी पढ़ें: जमाल खशोगी हत्याकांड: अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का दावा, कहा- सऊदी क्राउन प्रिंस ने दिए थे हत्या के आदेश
पोम्पियो ने कहा कि खशोगी की हत्या की वजह से अमेरिका, सऊदी अरब के संबधों को कमतर करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक भारी गलती होगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(America Donald Trump)ने खशोगी की हत्या को क्रूरता कहा था लेकिन इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा था कि इस हत्या में क्राउन प्रिंस के शामिल होने को लेकर सीआईए किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है.