नई दिल्ली. Xiaomi ने अपनी Mi Fan Festival 2019 सेल की घोषणा कर दी है. बताना चाहते है कि 4 अप्रैल से शुरू हो रही यह सेल 6 अप्रैल तक चलेगी, जहां कंपनी के पॉप्युलर स्मार्टफोन और टीवी पर बंपर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही ग्राहकों को महज 1 रुपये में Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Mi Soundbar और Mi LED TV 4A प्रो जैसे कई प्रॉडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 रुपये वाली फ्लैश सेल (Flash Sale) हर दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इसके अलावा कंपनी (Xiaomi) एक नई मिस्ट्री बॉक्स सेल का भी आयोजन करने वाली है जिसमें यूजर्स को सरप्राइज बॉक्स खरीदने का मौका दिया जाएगा. इस बॉक्स में 99 रुपये से लेकर 2,400 रुपये तक के प्रॉडक्ट्स होंगे. यह भी पढ़े-Xiaomi के इस स्मार्टफोन के साथ 12 महीनों तक 10 जीबी डेटा फ्री
इसके साथ ही, 3 दिन तक चलने वाली इस सेल में कंपनी अपने ग्राहकों (Customer) को फन ऐंड फ्यूरियस गेम खेलने का भी मौका देगी, जिसमें जीतने वाले यूजर्स पोको एफ 1 और रेडमी नोट 7 समेत कई प्रॉडक्ट फ्री में पा सकते हैं.
HDFC के कार्ड से पेमेंट पर 5 फीसदी का डिस्काउंट.
बता दें कि शाओमी फैन सेल के दौरान HDFC बैंक कार्ड से प्रोडक्ट्स खरीदने पर ग्राहकों को 5 फीसदी का, 500 रुपये तक) डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा सेल के दौरान कोई भी प्रॉडक्ट खरीदने पर मोबिक्वक पर 15 फीसदी सुपरकैश भी मिलेगा. Mi Pay से पेमेंट करने पर Mi TVs और Redmi Note 7 जीतने का मौका भी है.