नई दिल्ली: कई रिपोर्ट्स और लीक्स के बाद आखिरकार Xiaomi Mi Play चीन में लॉन्च हो गया है। शाओमी कंपनी का यह प्ले सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने शाओमी मी प्ले में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच दीया है वही स्मार्टफोन के पिछले पैनल पर ग्लास जैसी फिनिश दी गई है. हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए 2 रियर कैमरे दिए गए हैं.
इस स्मार्टफोन की सेल 25 दिसंबर सुबह 10 बजे से शाओमी के ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को 12 महीनों के लिए 10 जीबी डेटा हर महीने ऑफर कर रही है.
Xiaomi Mi Play की क्या है कीमत ?
शाओमी मी प्ले की कीमत चीन में 1,099 चीनी युआन जो की करीब 11,100 रुपये है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्विलाइट गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा. यह सभी कलर वेरियंट ग्रेडियंट फिनिश के साथ मिलेंगे.
Xiaomi Mi Play की स्पेसिफिकेशन्स?
Xiaomi Mi Play में 5.84 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसमे स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगा जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए शाओमी मी प्ले में रियर पैनल पर प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है. ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश भी मिलेगी. सेल्फी के लिए मी प्ले में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
Xiaomi Mi Play ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 10 पर चलेगा और स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी दी गई है.