Wipro’s Freshers: वैशिक आर्थिक मंदी की आहट के बीच टेक समेत कई बड़ी कंपनियों में लोगों की छंटनी हो रही है. या कुछ कंपनियों में नए कर्मचारियों कम सैलेरी पर रखे जा रहे हैं. नौकरी की तलाश में भटक रहेयुवक मजबूर होकर कम सैलेरी में ही नौकरी करने को मजबूर हो रहे हैं. नौकरी को लेकर ही खबर देश की सबसे बड़ी कंपनी विप्रो (Wipro) से खबर है. रिपोर्ट के अनुसार विप्रो (Wipro) में करीब 90 फीसदी से अधिक फ्रेशर्स ने कंपनी की तरह से कम सैलरी पर काम करने के दिए ऑफर को स्वीकार कर लिया है.
विप्रो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जतिन दलाल (CEO Jatin Dalal) की तरह से यह जानकारी दी. दलाल ने कहा कि "फ्रेशर्स को दोनों विकल्प दिए गए थे और करीब 92% कैंपस से हायर किए फ्रेशर्स ने ओरिजनल ऑफर पर विप्रो को ज्वाइन करना चुना है. यह भी पढ़े: Wipro Layoffs: IT कंपनी विप्रो में छंटनी, अमेरिका में 120 कर्मचारियों को निकाला
Tweet:
Wipro CFO says 90% new recruits have accepted to join company at half salaryhttps://t.co/CKc0V93Keu
— Business Today (@business_today) April 30, 2023
बता दें कि विप्रो इसी साल फरवरी में फ्रेशर्स को लगभग आधी सैलरी पर काम करने के ऑफर पर विचार करने को कहा था. उस वक्त विप्रो का यह ऑफर काफी सुर्खियों में रहा था. विप्रो ने जिन उम्मीदवारों को पहले 6.5 लाख रुपये सालाना के सैलरी पैकेज पर काम करने को ऑफर दिया था, उनसे लेटर लिखकर पूछा था कि क्या वह 3.5 लाख रुपये सालाना की सैलरी पैकेज पर काम करने को तैयार हैं. जिस पर लोग राजी हो गए.