WhatsApp का नया फीचर! ग्रुप एडमिन अब डिलीट कर सकेंगे कोई भी मैसेज
व्हाट्सएप (Photo Credit : pixabay)

WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्ड रोलआउट करता रहता है. ऐसा ही एक कमाल का नया फीचर यूजर्स को मिलने वाला है. WABetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही एक ऐसा फीचर जारी कर सकता है जिससे ग्रुप एडमिन्स किसी भी मैसेज को सभी मेंबर्स के लिए डिलीट कर पाएंगे. ध्यान दें कि यह सर्विस केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है. Whatsapp जल्द ही ला नया फीचर, यूजर्स छिपा सकेंगे ऑनलाइन स्टेटस. 

अगर आप ग्रुप एडमिन हैं और आप इनकमिंग मैसेज को डिलीट करने का प्रयास करते हैं और आपको आने वाले किसी मैसेज को डिलीट करने का प्रयास करते हैं और आपको delete for everyone फीचर दिखाई देता है तो समझ जाइएगा कि आपके लिए यह सर्विस उपलब्ध कराई गई है.

अगर आप ग्रुप एडमिन हैं तो आप चेक कर सकते हैं कि आपके मोबाइल पर यह फीचर उपलब्ध हुआ है या नहीं इसके लिए आपको ग्रुप में आने वाले मैसेज को डिलीट कर के देखना होगा. अगर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ का ऑप्शन आता है, तो इसका मतलब है कि ये फीचर आपके लिए उपलब्ध है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर यह फीचर आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है तो चिंता न करें. जल्दी ही इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा. फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए यह उपलब्ध है.