बड़ी खबर! नए साल 2020 में इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Trak)

WhatsApp के कुछ यूजर्स के लिए बुरी खबर है. नए साल की शुरुआत के साथ नही कई कुछ फोन में वॉट्सऐप नहीं चलेगा. नए साल की शुरुआत के साथ WhatsApp ने कुछ फोन में सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी के बयान के मुताबिक 31 दिसंबर के कई फोन में वॉट्सऐप नहीं चलेगा. अब आपके ये जानना जरुरी है कि कहीं आपका फोन भी तो उस लिस्ट में शामिल नहीं जिसमें साल 2020 में वॉट्सऐप नहीं चलेगा. 31 दिसंबर के बाद विंडोज ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप नहीं चलेगा. वहीं, 1 फरवरी 2020 से वॉट्सऐप एंड्रॉयड के वर्जन 2.3.7 वाले स्मार्टफोन और IOS 7 वाले आईफोन पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.

कंपनी के बयान के मुताबिक एंड्रॉयड के किटकैट यानी 4.0.3 वर्जन या इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का सपोर्ट मिलेगा, लेकिन इससे नीचे वाले वर्जन वाले स्मार्टफोन यूजर वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. कंपनी ने बयान में कहा, इस फैसले का असर अधिक यूजर्स पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अधिकतर यूजर्स के पास नए फोन हैं. जिन फोन में वॉट्सऐप सपोर्ट बंद किया जा रहा है वह बेहद पुराने हैं.

यह भी पढ़ें- WhatsApp में फिर मिला खतरनाक बग, ग्रुप चैट को ऐसे पहुंचाता था नुकसान. 

अगर आपके पास भी विंडोज फोन है तो आप भी नए साल में WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2019 के बाद किसी भी विंडोज फोन में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. बता दें कि वॉट्सऐप ने इसी साल 1 जुलाई से विंडोज फोन के लिए अपडेट देना बंद कर दिया था.

इससे पहले कंपनी ने नोकिया सैंबियन एस60 में 30 जून 2017, ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10 में 31 दिसंबर 2017, नोकिया एस40 में 31 दिसंबर 2018 के बाद सपोर्ट बंद कर दिया है. WhatsApp लगातार अपडेट होता रहता है इसलिए अधिक पुराने फोनों में कंपनी इसका सपोर्ट बंद कर देती है.