WhatsApp में फिर मिला खतरनाक बग, ग्रुप चैट को ऐसे पहुंचाता था नुकसान
व्हाट्सऐप (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: फेसबुक (Facebook) के मालिकाना हक वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में गंभीर भेद्यता (Vulnerability) का पता चला है. साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने व्हाट्सएप (WhatsApp) में एक ऐसे बग का पता लगाया है जिसके कारण ग्रुप चैट क्रैश किए जा सकते है. इसके जरिए उस ग्रुप चैट की हिस्ट्री भी हमेशा के लिए डिलीट की जा सकती है. इस वजह से सभी यूजर्स को व्हाट्सएप के नवीन वर्जन में अपडेट करने की अपील की गई है.

साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट (Check Point) ने इस खामी का पता लगाने का दावा किया है. वैश्विक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने यूजर्स के डिवाइस को मालिसियस (Malicious) मैसेज के जरिए क्रैश करने की बात कही है. साथ ही बताया है कि इससे निजात पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के सभी सदस्यों को पॉपुलर मैसेजिंग ऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करना होगा. और फिर उस मालिसियस मैसेज को डिलीट करना पड़ेगा. WhatsApp में अब कॉल होल्डिंग के बजाय होगी कॉल वेटिंग

इसके अलावा अब तक कोई दूसरा उपाय नहीं खोजा जा सका है. व्हाट्सएप के क्रैश होने के बाद प्रभावित ग्रुप चैट को रिस्टोर नहीं किया जा सका है. कंपनी की ओर से इस समस्या को हल करने की बात बताई गई है.

उल्लेखनीय है कुछ समय पहले व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इंडियन कम्प्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉंस टीम ने एक चेतावनी जारी की थी. इसमें बताया गया था कि एंड्रॉइड और आईओएस पर व्हॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक बग (Bug) के जरिए निशाना बनाया जा रहा है. यह बग करप्ट विडियो के जरिये दूर से ही किसी भी स्मार्टफोन में वायरस प्रवेश करा सकता है.