WhatsApp Privacy: व्हाट्सएप माइक्रोफोन के जरिए सुन रहा यूजर्स की बातें? निजता उल्लंघन के मामलों की जांच करेगी सरकार
Whatsapp | Photo: Pixabay

WhatsApp Privacy: सोशल मीडिया के दौर में हर कोई मैसेज और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. व्हाट्सएप पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई बार सवाल उठे हैं. इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप पर एप का उपयोग नहीं होने पर भी यूजर्स की मर्जी के बिना माइक्रोफोन एक्सेस करने का आरोप लगाया गया है. Digilocker on WhatsApp: डिजिलॉकर को एक्सेस करना हुआ बेहद आसान, व्हाट्सऐप से चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं कई डॉक्यूमेंट्स.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार स्मार्टफोन के उपयोग में नहीं रहते हुए उसका इस्तेमाल करने वालों के माइक्रोफोन तक सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप की पहुंच होने के दावे की जांच करेगी. मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि भले ही नया डिजिटल व्यक्तिगत सूचना संरक्षण विधेयक तैयार किया जा रहा हो, सरकार निजी सूचना की गोपनीयता के कथित उल्लंघन की जांच करेगी.

सरकार करेगी जांच 

दावा किया गया कि एक उपयोगकर्ता के माइक्रोफोन में ऐसे समय में व्हाट्सऐप की पहुंच हुई जब वह उपयोगकर्ता सो रहा था. ट्विटर के इंजीनियरिंग विभाग में निदेशक फोड डाबिरी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘यह क्या चल रहा है...व्हाट्सऐप ‘बैकग्राउंड' में माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा था. यह तब हो रहा रहा था, जब मैं सो रहा था और सुबह 6 बजे उठने पर पता चला.''

डाबिरी के ट्वीट का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘इस प्रकार का उल्लंघन कतई स्वीकार्य नहीं है. यह गोपनीयता का उल्लंघन है.'' उन्होंने कहा, हम तुरंत इसकी जांच करेंगे और निजी जानकारी की गोपनीयता के किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे.