WhatsApp पर एक बेहद कमाल का फीचर आया है. इस फीचर का नाम क्विक रिएक्शन फीचर है. इस फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज पर सिर्फ रिएक्शन के जरिए भी रिप्लाई कर पाएंगे. इस फीचर में यूजर्स को ढेर सारी इमोजी के ऑप्शन मिल रहे हैं. यूजर्स इस फीचर को खूब पसंद कर रहे हैं. अब यूजर्स किसी के मैसेज पर क्विक रिएक्शन के जरिए अपनी फीलिंग्स बता पाएंगे. Aadhar, Pan Card और DL साथ लेकर चलने की जरुरत नहीं, सेव कर लें ये WhatsApp नंबर, सभी समस्या होगी हल.
शुरुआत में यूजर्स को सिर्फ छह इमोजी रिएक्शन मिल रहे थे. जिनमें लाइक, लव, हंसी, सरप्राइज, सैड और थैंक्स शामिल थे, लेकिन अब यूजर्स ढेर सारी इमोजी का इस्तेमाल क्विक रिएक्शन के लिए कर सकते हैं. अब आपको इन 6 इमोजी के आगे एक + का साइन दिखाई देगा, इससे आप अन्य इमोजी को क्विक रिएक्शन के लिए यूज कर सकते हैं.
How to use Emoji Reactions
- सबसे पहले अपना WhatsApp अपडेट करें. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाएं.
- WhatsApp को अपडेट करने के बाद WhatsApp ओपन करें.
- अब किसी चैटबॉक्स पर जाएं, जिसपर आप क्विक रिएक्शन फीचर से रिप्लाई करना चाहते हैं.
- उसके बाद आप उस मैसेज को टच करके थोड़ा होल्ड करें.
- होल्ड करने के बाद उसी मैसेज के ऊपर आपको 6 Emoji Reactions के ऑप्शन्स दिखेंगे और उसके बाद + का साइन दिखाई देगा.
- आपको अब उस इमोजी पर टच करना है जिसे आप क्विक रिएक्शन के लिए चाहते हैं.
बता दें कि यूजर्स के बेहतरीन अनुभव के लिए WhatsApp में लगातार नए फीचर्स रोल आउट होते रहते हैं.