Aadhar, Pan Card और DL साथ लेकर चलने की जरुरत नहीं, सेव कर लें ये WhatsApp नंबर, सभी समस्या होगी हल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

डिजिटल इंडिया (Digital India) के जमाने में अब अपने साथ तमाम तरह के दस्तावेज लेकर चलना बहुत जल्द पुरानी बात होगी. स्वास्थ्य और इलाज से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित रखने के लिए हाल ही में सरकार ने आभा ऐप लॉन्च किया है. उसी तरह डिजिलॉकर पर भी आप अपने अन्य जरूरी दस्तावेद सेव कर सकते हैं. लेकिन अच्छी खबर ये है कि अब डिजिलॉकर की सेवाओं का प्रयोग व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भी कर सकते हैं.

क्या है डिजिलॉकर और कैसे कर सकते हैं व्हाट्सएप पर प्रयोग और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट रख सकते हैं सेव जानते है. यह भी पढ़े: PAN Aadhaar Card Link: जुर्माना देकर अभी भी करा सकते हैं पैन-आधार को लिंक, यहां समझे पूरा प्रोसेस

तो सबसे पहले आप myGov का व्हाट्सएप नंबर जो कि 9013151515 को सेव कर लें. नंबर आपकी स्क्रिन पर भी है…अब देशभर में व्हाट्सएप यूजर इस नंबर पर केवल ‘नमस्ते….Hi या डिजिलॉकर’ भेजकर चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

इस नंबर के जरिए आप डिजिलॉकर की वेबसाइट पर सेव किए गए डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे. Mygov के इस व्हाट्सएप नंबर की खास बात ये है कि ये डिजिलॉकर पर खाता बनाना और उन्हें प्रमाणित करना, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेज डाउनलोड करने की सुविधा देता है.