नई दिल्ली, मई 30. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने शनिवार को प्रसिद्ध फाइल-शेयरिंग वेबसाइट WeTransfer.com को बैन कर दिया है. इसके पीछे सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों और सार्वजानिक हित का हवाला दिया है. इससे पहले टेलीकम्युनिकशन डिपार्टमेंट ने पुरे देश में जितने भी इंटरनेट सर्विस देने वाले लोग हैं उन्हें नोटिस जारी कर तीन यूआरएल (URL) को बैन करने के लिए कहा है.
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार टेलीकम्युनिकशन डिपार्टमेंट ने पॉपुलर फाइल-शेयरिंग वेबसाइट WeTransfer.com के दो URL सहित पूरी वेबसाइट को बैन करने के लिए कहा है. हालांकि WeTransfer वेबसाइट पर प्रतिबंध जारी करने के सही कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. इसके साथ ही अधिकतर आईएसपी ने यूजर्स के लिए वी ट्रांसफर के एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है. यह भी पढ़ें-चीनी एप Tik Tok को टक्कर दे रहा है भारतीय App Mitron, 50 लाख से अधिक लोगों ने अब तक किया डाउनलोड
गौर हो कि WeTransfer.com पर लॉगिन करने के बाद लाखों यूजर्स 2GB तक की फाइल आसानी शेयर कर सकते हैं. इस दौरान यूजर को फाइल भेजने के लिए उस फाइल को अटैच करना पड़ता है. इसके बाद जिसे भेजना है उसका ईमेल डालना होता है. इसके बाद फाइल बहुत आसानी से चली जाती है. यह हमारे देश में बहुत पॉपुलर है.