नई दिल्ली. चीनी एप Tik Tok अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. इसके साथ ही कई बार इसे बैन करने की मांग भी उठती रही है.लेकिन लॉकडाउन में अचानक टिक टॉक एप को टक्कर दे रहा है भारतीय एप मित्रों. आपको बताना चाहते हैं कि मित्रों एप भी टिक टॉक की तरह की काम करता है. यह एप भारत में कितना पॉपुलर हुआ है जिसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अब तक इसे 50 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.
बता दें कि एप टिक टॉक और यूट्यूबर्स के बीच हुए घमासान के बाद बड़ी तादाद में यूजर्स अब भारतीय एप मित्रों की तरफ स्वीच करने लगे हैं. इसके पीछे यूजर्स का अपना ही तर्क है. वैसे यह देशी ऐप एक महीने पहले ही लॉन्च हुआ है और इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इस एप को आईआईटी रुड़की के छात्र ने बनाया है. यह भी पढ़ें-TikTok की जगह लेगा Mitron? जानें 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड वाले इस मजेदार Video मेकिंग एप के बारे में
ज्ञात हो कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यूजर्स मित्रों एप को डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे टिक टॉक से अच्छी रेटिंग मित्रों एप को मिली है. हालांकि इसमें बदलाव आने वाले समय में देखा जा सकता है. हाल ही में एसिड हमले जैसे कॉन्टेंट को लेकर टिक टॉक एप को एक बार फिर से बैन करने की मांग भारत में हुई थी. साथ ही एप की रेटिंग को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.